लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू को दे रहे वोट : प्रशांत किशोर

Reporter/Rupesh Kumar


राजनीतिक : लोग लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू को वोट करते हैं। नेताओं को उनके काम के दम पर कोई वोट नहीं दे रहा है। उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं। पटोरी ब्लॉक के मालपुर गांव में जनसंवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में बीते 50 साल से विकास के नाम पर सड़कों पर कीचड़ है। इस हकीकत को पटोरी प्रखंड के खस्ताहाल बुनियादी सुविधाओं को देखकर समझा जा सकता है। जरा सी बरसात क्या हुई कि बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो गए। अन्य सुविधाओं में अस्पताल नहीं है, रोजगार नहीं है। 


*बिहार में लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार*


बिहार में रोजगार की समस्या पर लोगों का ध्यान खींचते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, हर घर से आदमी दूसरे राज्य में कमाने जा रहा है। वहीं, आम लोगों से सवाल किया कि क्या आपने कभी बच्चों की पढ़ाई के लिए वोट दिया है, रोजगार और अस्पताल के लिए वोट दिया है। चुनाव के दिनों में जाति-धर्म की बातों को भुलाकर अपने बच्चों के लिए सजग हों और नया विकल्प बनाइए और मतदान करिए।

  

Related Articles

Post a comment