

विशाल बने समस्तीपुर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Aug-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : बिहार प्रदेश युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने बिहार के सभी जिला में जदयू के युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिसमें समस्तीपुर से विशाल कुमार का मनोनयन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद पर किया गया है। लोहिया आश्रम समस्तीपुर में युवा जद यू जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर विशाल कुमार को पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ दुर्गेश राय ने माला पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर मुख्यालय प्रभारी सुबोध सिंह मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, डॉ ज्योति निर्मला,मनीष कुमार, अशरफी सहनी, अरुण पासवान,जमील अख्तर,विद्याकर झा, मनीष यादव, मोहम्मद अमन, राकेश शर्मा, शिवम झा, आशीष झा, ऋषभ ठाकुर, दिगंबर यादव, अजय प्रकाश, रजनीश यादव, राहुल पाल, भोलानाथ सिंह, गौतम गोस्वामी, रजनीश यादव आदि मौजूद रहे।

Post a comment