

औरंगाबाद में ट्रक ने छात्रा को रौंदा.मौके पर हुई मौत
- by Pawan yadav
- 04-Dec-2022
- Views
खबर औरंगाबाद से. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मजुराही गांव के समीप.... एक ट्रक ने छात्रा को रौंद डाला.... जिससे कि घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई.... बताया जा रहा है कि.... सुबह छात्रा साइकिल से अपने कोचिंग के लिए निकली थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी..... जिससे कि घटनास्थल पर ही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई.... जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर.... मुआवजे की मांग करते हुए.... श्री सीमेंट प्लांट पर लापरवाही का आरोप लगाया है..... घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.... और परिजनों को समझाने में जुट गई है।।

Post a comment