बेगूसराय में इंडिया महागठबंधन की बैठक में जीत सुनिश्चित करने के लिए पांच में एक सौ नुक्कड़ सभा का होगा आयोजन




नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर




बेगुसराय बखरी में इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय की जीत सुनिश्चित करने के लिए बखरी प्रखंड व नगर संचालन समिति की एकीकृत बैठक मक्खाचक स्थित चुनाव कार्यालय में आयोजित की गई। राजद के वरिष्ठ नेता मनोहर केसरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीत की रणनीति तय की गई। संयुक्त बैठक में बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के उपस्थित सभी पंचायत व नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र व इलाकों के संबंध में फीड बैक और सुझाव दिए। कार्यकर्ताओं से मिले फीड बैक व सुझावों के आधार पर महागठबंधन ने आगामी दिनों में पार्टी की जीत की रणनीति तैयार की है। साथ ही बैठक में मंगलवार से शनिवार तक प्रखंड व नगर क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने और प्रचार प्रसार करने का फैसला लिया गया। 

जिला परिषद क्षेत्र संख्या-12, 13 व बखरी नगर के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जो प्रखंड के प्रत्येक पंचायत व नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में चौक-चौराहों पर 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं करेंगे। सभी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन शाम चार बजे से किया जाएगा। वहीं सुबह के समय कार्यकर्ताओं की टीम गांव, मोहल्ले और टोलों में भ्रमण कर घर-घर जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को जागरूक करने, मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह द्वारा क्षेत्र की घोर उपेक्षा करने, कोई काम नहीं करने और बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। नुक्कड़ सभाओं के संचालन के लिए जिला परिषद क्षेत्र संख्या-12 के लिए मो. शबाब, जिला परिषद क्षेत्र संख्या-13 के लिए जीतेंद्र जीतू व नगर परिषद क्षेत्र के लिए राजाराम रजक को संयोजक व सुरेश सहनी सह संयोजक के रूप में काम कर रहे हैं। बैठक में सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और बखरी प्रभारी काॅ जानकी पासवान, विधायक सूर्यकांत पासवान, वरिष्ठ वामपंथी नेता रवींद्र सिंह, सीपीआई के अंचल मंत्री शिव सहनी, प्रभारी संजीव सिंह, राजद नेता राजाराम रजक, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साहु, सुमनजीत सुमन, परमानंद राय, सुनील वर्मा, सीपीआई के प्रयाग राय, संजय राय, जीतेंद्र जीतू,  एआईएसएफ के अभिषेक सोनू, मो. शबाब, वीआईपी के रामचंद्र सहनी समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment