जिला परिषद अपने समर्थकों के साथ ऑन ड्यूटी डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दिया।




सिवान से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे कि लगातार जिस तरह की घटना पूरे बिहार में हरेक अस्पताल में चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा के रूप के अत्यंत निंदनीय घटना हो रही है यह बहुत ही चिंतनीय है!जैसा कि आपलोगों को पहले से सूचित है की भासा पूर्व से हीं सुरक्षा सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर सरकार को आगाह किया गया है कि दिनांक 16 और 17 को काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज किया जाएगा और 18 –19 को कार्य बहिष्कार किया जाएगा यदि सरकार उचित कदम नहीं उठाती है!पर जिस तरह से पुनः यह घटना हुआ है ये असहनीय हो गया है यदि प्रशासन 24 घंटे के अंदर असमाजिक तत्वों को  मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत गिरफ्तारी नहीं होती है और सरकार चिकित्सकों को कार्यस्थल पर सुरक्षा का पुख्ता इतजाम सुनिश्चित नही करती है तो दिनांक 16 से सभी चिकित्सक कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होगी!और इसका जिम्मेदार सरकार होगी!आपको बता दे की पूरा मामला सिवान जिले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में ऑन ड्यूटी डॉक्टर अजीत कुमार के साथ बसंतपुर के जिला परिषद रेणु यादव अचानक अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को कहा कि आप मेरे मरीज को देखो इसी टाइम में अचानक एक इमरजेंसी में एक मरीज आया जिसके बाद डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा मैडम पहले यह सीरियस मरीज को देख लेते हैं उसके बाद आप के मरीज को देख लेते हैं जैसे ही डॉक्टर बोला उसके बाद गुस्सा में जिला परिषद रेनू यादव ने मारपीट डॉक्टर के साथ शुरू कर दिया उसके बाद जिला परिषद के समर्थक ने भी डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी हालांकि डॉ अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह रूम में बंद हुआ तो रूम का गेट तोड़ दिया उसके बाद समर्थकों ने डॉक्टर को रोड से पिटाई कर दी जिसके बाद डॉक्टर का सर फट गया और गंभीर चोटे आए,और डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दिया।वही रेनू यदा। के समर्थक ने कहा यहां डॉक्टर कोई आए यहां पर काम जिला परिषद रेनू यादव के अनुसार होता है।उसके बाद जिला परिषद रेनू यादव अपने समर्थकों के के साथ अस्पताल से भाग निकले हालांकि पूरा यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गई इसके बाद थाना को सूचना दिया गया थाना मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।।


  

Related Articles

Post a comment