

कटिहार : पीएमश्री गुरुनानक कन्या विद्यालय में बच्चों लगाया प्रदर्शनी
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पीएमश्री गुरुनानक कन्या मध्य विद्यालय गुरुबाज़ार में विभागीय निर्देश के आलोक में व्यवसायिक कौशल स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण विषयक पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के तहत बच्चो द्वारा बनाये गए रचनात्मक प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। वायु प्रदूषण,सौर ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण और तरित चालक जैसे विज्ञान के प्रोजेक्ट के अलावा गणित विषय के भिन्न, घन, वर्ग, पूर्णाक और संख्या पहेली पर आधारित मॉडल को प्रदर्शित की गई। मौके पर राज्यस्तरीय मास्टर प्रशिक्षक रामजयपाल सिंह यादव पिरामल फाउडेंशन के मनीष कुमार प्रधानाध्यापक भगत सिंह,धीरेंद्र कुमार,वसीम,अजमल हुसैन सहित विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन के दौरान राज्यस्तरीय मास्टर प्रशिक्षक रामजयपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण से बच्चे व्यवहारिक रूप से सहज रूप से सिखते है।बच्चों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि भी बढ़ जाती है। यह एक शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण है।जो छात्रों को समस्या-समाधान, महत्वपूर्ण सोच, सहयोग और संचार जैसे 21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद करता है। मौके पर प्रधानाध्यापक भगत सिंह ने व्यवसायिक कौशल स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण विषय पर अपने विचार रखा। कहा कि प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण एक शिक्षण पद्धति है ।जिसमें छात्र किसी वास्तविक दुनिया की समस्या या चुनौती की जांच और प्रतिक्रिया करने के लिए एक विस्तारित अवधि में काम करके ज्ञान और कौशल प्राप्त करते हैं।

Post a comment