पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,पुलिस ने 6 लड़कियों को मुक्त कराया गया।।



राजधानी में देह व्यापार चलाने वाले लोगों पर करवाई लगातार पुलिस की जारी है। इसी कड़ी में पटना में होटलों की आड़ में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा पटना पुलिस ने किया है ।ताजा मामला पटना के कंकड़बाग और जक्कनपुर थाना क्षेत्र इलाके का है जहां वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर ASP सदर अभिनव ने महिला मजिस्ट्रेट की तैनाती के बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है।इस छापेमारी की जानकारी देते हुए पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अभिनव ने बताया कि विगत कई महीनों से होटलों में देह व्यापार के धंधे के बारे सूचना मिल रही थी जिसके आलोक में पहले भी रेड किया गया वही रेड की भनक देह व्यापार चलाने वाले लोगों को लग गई थी जिससे पुलिस के हाथ खाली रहे ।हालांकि इसके बाद पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  की गठित टीम ने अपनी पैनी नजर करबिगहिया क्षेत्र में बनाए रखी जिसमें सूचना पर छापेमारी कर होटलों में देह व्यापार में लगाई गई कुल 6 युवतियों को मुक्त कराया गया है जिसमें 2 नाबालिग बच्ची शामिल है। वही 2 होटलों के मैनेजर चंदन कुमार सुपौल निवासी व पंकज कुमार दानियावा पटना निवासी की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है । साथ ही गिरफ्तार होटल मैनेजर से पुछताछ में 3 अन्य लोगों का पता चला है जो इस धंधे में शामिल है जिसमें एक होटल मैनेजर, दलाल और होटलकर्मी शामिल है फिलहाल तीनों फरार हैं पुलिस जल्द इन्हें गिरफ्तार करेगी ।दरअसल एजेंट का ही इस खेल में अहम रोक होता है जो ग्राहकों से लेकर लड़कियों और युवतियों को होटलों में मुहैया कराया करता है ।ऐसे में पुलिस ने होटल गणेश , कृष्णा और एक लॉज को पहले शील किया गया है वही इस करवाई मे भी दो होटलों को शील करने की करवाई की जाएगी ।साथ ही गिरफ्तार लोगों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment