बरारी के रौनिया के वार्ड -3 में नाला का निर्माण से जल जमाव की समस्या दूर होगी

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों जल जमाव की समस्या से जूझते रहते है इसी क्रम में रौनिया पंचायत के मुखिया कौशल किशोर यादव ने वार्ड तीन में पन्द्रहवी वित्त से नाला का निर्माण कार्य कराये जाने से जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी. मुखिया कौशल किशोर यादव बताते हैं कि रौनिया गांव के वार्ड तीन में पन्द्रहवीं वित्त योजना अन्तर्गत दिनेश चौधरी के घर से महेन्द्र यादव के घर तक नाला व पीसीसी ढलाई कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा ह्रै. योजना में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दास्त नही किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत की योजना जनता के सुविधा एवं उनके हितों को ध्यान में रखकर किया जाना है. इसमें किसी भी प्रकार से समझौता का सवाल हीं नही उठता. वार्ड की सड़कों पर पानी जमा रहना. घर के पानी का निकास नही रहने से सड़कों पर पानी आना आदि समस्या से नाला बन जाने से सहुलियत मिलेगी. वार्ड सदस्या अंजु देवी ने नाला निर्माण जनता की जरूरत बताया. योजना के संयोजक बिटटु कुमार दास ने पंचायत की योजना कार्य पूरी गुणवत्ता से करने की बात कही.बताया कि योजना की प्राक्कलित राशि साढ़े सात लाख के करीब की ह्रै.मौके पर सरपंच अमीत कुमार ने बताया कि नाला के बन जाने से वर्षों से जल जमाव की समस्या के साथ ग्रामीण को राहत मिलेगी. ग्रामीण ने कार्य संतोषप्रद बताया ।।

  

Related Articles

Post a comment