बरारी की जनता ने दोबारा विजय को बनाया विधायक . जनता के अधूरे कार्यों को करूंगा पूरा - विजय सिंह . क्षेत्र में जश्न का माहौल . विजय सिंह ने 1,07, 842 तो तौकीर आलम को 96,858 मिले . 10,984 से जीत हुई

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी  विधान सभा क्षेत्र की जनता की अप्रत्याशित मतों की बौछार ने विजय सिंह को दोबारा विधान सभा का विधायक बना बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है . पूरे क्षेत्रों मे पटाखों की गूंज  से जश्न का माहौल है . लोगो में इतनी खुशी है कि उसका इजहार पटाखो की गूंज से कर रहे है . बताना होगा कि विधान सभा की मतगणना शुक्रवार की सुबह 8 बजे से कटिहार के तीन गछिया बाजार समिति में शुरू हुई लोग अपनी सुविधा के अनुसार घरों में चौक चौराहों पर टीवी चैनल एवं मोबाईल पर परिणाम को जानने में जुटे रहे . कुरसेला समेली से एनडीए के जदयु प्रत्याशी विजय सिंह अप्रत्याशित बढ़त बनाते हुए बरारी की ओर बढ़ते रहे . पीछे महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम को अपनो का साथ घात से मिला जिसके कारण शुरुआतकाफी अन्तर बनता हुआ रहा . मतों की गिनती जब एक नम्बर से शुर हुई बरारी तीसरा राउंड में जदयू के विजय सिंह को 18 ,956 एव कांग्रेस के  तौकीर आलम को 6 ,214 एवं शिवपूजन पासवान को  912 मत मिले जिसमें जदयू 12 ,742 से आगे चली . मतगणना के  चौथा राउंड में जदयू के विजय सिंह को 25 ,453 मत एवं कांग्रेस  के तौकीर आलम को 7 ,963 मिले चौथा राउण्ड में जदयु  17 ,490 से आगे रहे .बरारी के 7 वे राउण्ड मे विजय सिंह को  43 ,368 एवं तौकीर को 13 ,680 सातवें राउण्ड में

जदयू 29 ,688 बढ़त बनाया . r 10 वें राउंड में विजय सिंह को 57 ,406 एवं तौकीर को  24 ,797 के साथ जदयू 32 ,709 बढ़त बनाया .13 वें राउंड में विजय सिंह ने 73 ,509 एव तौकीर को 34 ,775 के साथ जदयू ने 38 ,734 की बढ़त ली .बरारी में मतगणना के 17 वें राउंड में विजय सिंह को 85 ,188 मत एवं तौकीर को  58 ,257 मत जबकि जदयू 26 ,931 से आगे रही . विधान सभा मतगणना परिणाम में जदयु के विजय सिंह को 1,07 , 842 मत एवं कांग्रेस के तौकीर आलम को 96,858 मत प्राप्त हुए इस प्रकार जदयु के विजय सिंह ने 10,984 मत से जीत हासिल कर दोबारा बरारी के विधायक बनने की खबर मिलते हीं क्षेत्र मे धारा 163 के बीच संयम के साथ आतिशबाजी करते रहे . देर संध्या तक एनडीए के कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों ने  विधायक की जीत के खुशी में जश्न मनाते रहे . एक दूसरे से गले मिलकर मिठाईयां खिलाई और खुशी मनाया . दोबारा निर्वाचित विधायक विजय सिंह ने बरारी विधान सभा की जनता हाथ जोड़कर आभार जताया . कहा आपके विश्वास को डिगने नही दूंगा .

  

Related Articles

Post a comment