

मोतिहारी के हरि सिंह के परिवार वालों ने 500 परिवारों के बीच सहायता के तौर पर किया होली के सामग्री का वितरण
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Mar-2023
- Views
REPORT-- Arvind Kumar MOTIHARI
अपने समाज कि समस्या को अपनी समस्या समझ जरूरतमंदों के लिए आगे आकर मोतिहारी के हरी सिंह के परिवार वालो ने लगभग 500 परिवारों के सहायता के तौर पर होली के सामग्री का वितरण किया..... आपको बता दे की जिला में अब होली का रंग पूरी तरह से चढ़ गया है । इसी को लेकर सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग अंतिम पायदान के लोगों के होली में खुशियों के रंग भरने में लगे हैं। इसी क्रम में वार्ड संख्या 39 की वार्ड सदस्य रिंकू रानी और हरि सिंह सेवा संस्थान के सचिव हरि सिंह ने समाज के अंतिम पायदान के लोगों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया।साथ हीं जरुरतमंदों के बीच होली में बनने वाले पकवान की सामग्री वितरित की गई।ताकि गरीबों के घर में पकवान बन सके.... वार्ड सदस्य रिंकू रानी ने कहा कि हर साल विभिन्न त्योहार पर जरुरतमंदों के बीच पर्व से संबंधित सामग्री का वितरण किया जाता है।इस साल होली में 500 जरुरतमंद लोगों के बीच पकवान सामग्रियों के अलावा रंग और गुलाल का वितरण किया गया।ताकि जिस तरह हम लोग हर्षोल्लास के साथ होली मनाते हैं।उसी तरह गरीब असहाय भी खुशियों के साथ होली का पर्व मना सके.... इस मौके पर पहले होली मिलन का आयोजन हुआ।जिसमें लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।उसके बाद पकवान सामग्री का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अजीत कुमार समेत कई विभागों के अधिकारियों के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे

Post a comment