बेगुसराय के शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर सरकार के विरुद्ध आंदोलन के लिए शंखनाद

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय में बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की अगुवाई में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित अन्य कई शिक्षक संगठनों ने शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बेगूसराय जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला प्रतिरोध मार्च में शामिल हजारों की संख्या में शिक्षक जिले के जेके हाई स्कूल से प्रतिरोध मार्च का शुरुआत करते हुए ट्रैफिक चौक कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर पहुंचा इस दौरान शिक्षक सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया राज्य कर्मी का दर्जा देने समायोजन करने पुरानी पेंशन लागू करने सहित विभिन्न मांगों से संबंधित नारों से पूरा जिला मुख्यालय गूंजता रहा शिक्षक नियमावली को वापस लेने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा

मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय ने  बताया कि नयी नियमावली में व्यापक पैमाने पर त्रुटियां हैं, जिसमें सुधार की आवश्यकता है। इसलिए हम शांतिपूर्ण विरोध कर सरकार को बताना चाहते हैं कि, वो इस नई नियमावली में बदलाव करें वरना शिक्षक संघ ने आज सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है यदि सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तो बड़े पैमाने पर इसका विरोध किया जाएगा जिसका रणनीति तय किया जा चुका है जरूरत पड़ी तो सूबे बिहार के विद्यालयों में संपूर्ण तालाबंदी भी होगा जिसका जिम्मेवार सरकार होगी। इधर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि पहले से  कार्यरत सभी शिक्षकों को बिना किसी शर्त के नयी नियमावली में शिक्षकों को समाहित करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए  एवं वेतन निर्धारण का जो स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है, उसे राज्यकर्मी के अनुरूप निर्धारित किया जाये। वर्तमान में जो वेतन निर्धारित किया गया है वो टीचर होने के लिहाजा बेहद कम है। मौके पर शिक्षक नेता दिलीप कुमार डॉ मोहन कुमार संजीव कुमार संजय कुमार हिटलर उपेंद्र कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आए हुए हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment