बेगूसराय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी जाना विद्यालय परिसर में मनाया गया धूमधाम से शिक्षक दिवस

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय जिले के छौराही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी जाना में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और विधालय के छात्र,छात्राओं ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के तेलचित्र  पर माला और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी जाना के प्रधानाध्यापक श्रीबाबू रजक ने सर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने आदर्श मानने का अपील किया। इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है डॉक्टर सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को लोग आज के दिन याद करते हैं। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सहायक शिक्षिका कुमारी रीना ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र, छात्राओं ने अपने विद्यालय के शिक्षक ओर गुरु को सम्मान करते हैं और शिक्षकों से छात्र ,छात्राओं आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी जाना के सहायक  शिक्षिका पवन रेखा कुमारी, रेणु कुमारी, विद्यालय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


 तस्वीर पर माला अर्पण कर शिक्षक दिवस को मनाया

  

Related Articles

Post a comment