

बेगूसराय के लिए प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने किया BLA - 2 को प्रशिक्षण देने को सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Aug-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय में बिहार प्रदेश कांग्रेस के द्वारा बेगूसराय विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी ने बूथ स्तरीय प्रतिनिधि और BLA - 2 को प्रशिक्षण देने आये प्रशिक्षकों और प्रभारियों को किया मनोनीत और सम्मानित मुख्य प्रशिक्षक विवेक भटनागर, पर्यवेक्षक अमन सिद्दीकी, यूथ कांग्रेस के प्रियंक मणि और नितेश सिंह, वार रूम प्रभारी राजकुमार और मयंक कुमार सहित को जिला के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चादर और बुके देकर सम्मान किया गया।

Post a comment