

पटना जिलाधिकारी ने तीन शिक्षिकाओं को किया निलंबित बीएलओ का काम छोड़ थे गायब:-डॉ त्यागराजन
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Aug-2025
- Views
पटना निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने 3 शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इनके विरुद्ध बीएलओ के रूप में योगदान समर्पित नहीं करने के आरोप में जांचोपरांत बड़ी करवाई कि गई है।जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इन तीन शिक्षिकाओं के विरुद्ध लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1950 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है जिसमें शिक्षिका ,श्रीमती रूपा कुमारी ,श्रीमती सलोनी कुमारी और श्रीमती अनुपमा कुमारी शामिल हैं।पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने कहा कि इस संबंध में बीएलओ का कार्य में शिक्षिकाओं द्वारा योगदान नहीं किए जाने,निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में असहयोग एवं स्वेच्छाचारित,कार्यों में घोर लापरवाही ,वरीय पदाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में तीनों शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है।
बाइट,,,, डॉ त्यागराजन एस एम,जिलाधिकारी ,पटना

Post a comment