

संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर VC के माध्यम से की समीक्षा
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Apr-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एच.आर. श्रीनिवासन की अध्यक्षता में सभी जिला पदाधिकारी, सभी पुलिस अधीक्षक के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई.
बैठक में जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन सहित पुलिस अधीक्षक निर्वाचन के विभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव कार्य के सफल एवं शांतिपूर्ण संपादन सुनिश्चित कराने हेतु सभी कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु संवेदनशील बूथों एवं क्रिटिकल बूथों को चिन्हित कर शीघ्र प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया.
साथ ही बैठक में ईपिक कार्ड का ससमय वितरण करने, रैंडमाईजेशन ससमय करने, ई.वी.एम. के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करने तथा ई.वी.एम. को बूथ तक ले जाने तथा लाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था रखने, पोस्टल बैलेट हेतु एस.ओ.पी. का पालन करने, नामांकन की संपूर्ण व्यवस्था करने,डिस्पैच सेन्टर तथा स्ट्राॅन्ग रूम निर्धारित मानक के अनुरूप स्थापित करने, कर्मियों की सूची तैयार करने एवं उनके प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करने, महिला कर्मियों को शामिल करने तथा उन्हें प्रशिक्षण देने, पर्याप्त संख्या में वाहनों का आकलन करने, बेबकास्टिंग की व्यवस्था करने, ट्रैफिक की सुचारू एवं सृदृढ़ व्यवस्था करने, डाटा इन्ट्री हेतु हाई स्पीड नेटवर्क की व्यवस्था करने तथा मतगणना की सुदृढ़ व्यवस्था करने , विधि व्यवस्था सहित कई अन्य विंदुओं का निर्देश दिया गया.

Post a comment