

पटना पुलिस एवं बिहार STF के सहयोग से बड़े पैमाने पर हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार:- सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Aug-2025
- Views
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है. एसटीएफ को 27 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी की दो व्यक्ति बैग में अवैध हथियार लेकर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया. विशेष छापेमारी दल द्वारा बिस्कोमान गोलंबर से शीतला माता मंदिर के तरफ जाने वाले सड़क पर घेराबंदी की गई. इसी दौरान दो व्यक्ति सड़क मार्ग से पैदल आते दिखे, एक व्यक्ति के हाथ में एक बैग था. संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई तो दोनों व्यक्ति वहां से बैग लेकर भागने लगे. विशेष छापेमारी दल द्वारा पीछा कर एक व्यक्ति को बैग सहित पकड़ लिया गया और दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया। बैग के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद शाहिद है जो छोटी बाजार, खाजेकला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तलाशी में मोहम्मद शाहिद के बैग से 4 पिस्टल, 8 पिस्टल का मैगजीन, 30 गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया. सिटी एसपी, पटना पूर्वी परिचय कुमार मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद शाहिद इस हथियार को कोलकाता ले जाकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले थे. मोहम्मद शाहिद का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पटना ईस्ट परिचय कुमार ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट.

Post a comment