बेगुसराय में गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में सचिव अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया।


प्रशान्त कुमार:- ब्यूरो चीफ बेगूसराय

बेगुसराय में गंगा ग्लोबल बी.एड. काॅलेज, गंगा ग्लोबल एम.बी.ए. काॅलेज तथा गंगा ग्लोबल स्कूल रमज़ानपुर के प्राध्यापक, शिक्षक, प्रशिक्षु एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन गंगा डेयरी के प्रबंध निदेशक व ब्रजेश कुमार फाॅउण्डेशन के सचिव अखिलेश कुमार ने किया उक्त अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सुषमा देवी, प्राचार्य डाॅ0 नीरज कुमार तथा कार्यक्रम संयोजक प्रो. परवेज़ यूसुफ़ सहित प्राचार्य, प्राध्यापक, प्रशिक्षु एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अखिलेश कुमार तथा डाॅ0 नीरज कुमार ने अपने सम्बोधन में संविधान की चर्चा करते हुए अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी से करने को प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, शहीद गीत, राष्ट्रीय एकता व देशभक्ति गीतों का प्रशिक्षुओं ने गायन किया। विडियो क्लिप के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया जिसे द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु गौरीशंकर कुमार एवं रवि प्रभात ने तैयार कर प्रस्तुत किया। गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है इसके महत्व को भाषण के द्वारा अंग्रेजी में सपना कुमारी और हिन्दी में प्रतिभा कुमारी ने प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओं ने भारतेन्दु हरिश्चंद्र लिखित एवं प्रो. परवेज़ यूसुफ़ द्वारा निर्देशित हास्य नाटक अंधेर नगरी का शानदार प्रदर्शन किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। गंगा ग्लोबल एम.बी.ए. काॅलेज के प्रशिक्षु अंशु कुमार ने अंग्रेजी में तथा पंकज कुमार ने हिन्दी में भाषण दिया साथ ही एमबीए की राधा कुमारी ने एकल देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की। 

संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी के निर्देशन में अंकिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, नूतन कुमारी, काजल कुमारी, चाँदनी प्रवीण, नेहा कुमारी, आकांक्षा दत्त, कंचन ठाकुर, प्रियंका कुमारी, दिव्या कुमारी, अमीषा कुमारी, शिखा भारती, शिखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सौम्या झा, शिवानी, अस्मिता कुमारी, एम एस धनंजय,  निशांत कुमार, अमन कुमार तथा राधा कुमारी ने सरस्वती वन्दना, शहीद गीत, राष्ट्रीय एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटक अंधेर नगरी में अमन कुमार, पिन्टू कुमार, सुशांत कुमार, प्रिंस कुमार, एम एस धनंजय, शुभम कुमार, खुशी राज, अस्मिता कुमारी, नीतीश कुमार, नेहा कुमारी, सुशांत कुमार, आदर्श कुमार, प्रियंका कुमारी, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, राघवेंद्र कुमार, सोनू कुमार, ज्योतिष कुमार, सन्नी कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार तथा प्रिंस कुमार ने बेहतरीन अभिनय किया। कार्यक्रम का संयोजन किया प्रो परवेज़ यूसुफ़ ने तथा मंच संचालन प्रशिक्षु सत्यम राज ने किया। 

उक्त अवसर पर प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. अंजली, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. विपिन कुमार, डाॅ0 कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो गुडडू कुमार, प्रो अनिथा एस, कार्यालयकर्मी मनीष कुमार, आलोक कुमार तथा प्रकाश कु0 सिन्हा आदि के साथ एमबीए की प्रो. आदिया, प्रो. अंकिता ईशा, मैनेजमेंट के सदस्यगण तथा प्रशिक्षुगण उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment