समस्तीपुर : बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


पोषण के महत्व और उद्देश्य की दी जानकारी, कुपोषण भगाने को जागरूकता


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - प्रखंड के पटसा स्थित पंचायत सरकार भवन पर पोषण मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें समुदाय जागरूकता कार्यक्रम आधारित अन्नप्राशन दिवस एवं ऊपरी आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमर ज्योति के द्वारा पोषण माह आयोजन का उद्देश्य, इसके अंतर्गत प्रखंड में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, अन्नप्राशन दिवस ऊपरी आहार हेतु जन जागरूकता एवं गोद भराई दिवस गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण देखभाल एवं सेवा विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया।

                   साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच परीक्षण, गैर संचारी रोग अंतर्गत मधुमेह एवं रक्तचाप का जांच और एनिमिया हेतु हीमोग्लोबिन जांच किया गया और खानपान एवं स्वास्थ्य के बारे में परामर्श दिया गया। पंचायत सरकार भवन पटसा में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का बैठक मुखिया अंकिता झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।जिसमें आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सभी सूचकांक पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान की तैयारी हेतु विस्तार पूर्वक सभी जीपीपीएफटी समूह सदस्य के द्वारा चर्चा किया गया। पंचायत को एनिमिया मुक्त एवं कुपोषण मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया अंकिता झा, सांसद प्रतिनिधि वैधनाथ झा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नुतन कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमर ज्योति, पंचायत सचिव विजेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment