समस्तीपुर : निखिल ने इंटर की परीक्षा में 429 व आंचल ने 413 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया


अश्वनी कुमार,प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर/बिथान : कहते हैं ना होनहार बिरवान के होत चिकने पात व पसीने की स्याही से लिखने वालों के पन्ने कभी कोरे नहीं होते।इस वाक्य को +2 राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सखवा के छात्र निखिल कुमार इंटर की परीक्षा में 429 अंक तथा पीएसपी +2 उच्च विद्यालय बिथान की छात्रा आंचल ने इंटर की परीक्षा में 413 अंक प्राप्त कर इस पंक्ति को सच कर दिखाया है।दोनों की सफलता से विद्यालय एवं प्रखंड में खुशी की लहर है। निखिल राज खगडि़या जिला के अलौली प्रखंडन्तर्गत मधुपुर निवासी पंकज कुमार एवं लकी कुमारी के पुत्र हैं। जबकि आंचल कुमारी प्रखंड के सखवा पंचायत अंतर्गत चंदौली निवासी एवं मवि बिथान के शिक्षक सह टीईटी-एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ(गोप गुट) के प्रखंड सचिव बाल विजय कुमार व गृहिणी रिंकू कुमारी की पुत्री है। दृढ़ इच्छाशक्ति व सच्ची लगन के बदौलत छात्रा ने उक्त सफलता को प्राप्त किया। आंचल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।छात्रा के इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।मंगलवार को परीक्षा परिणाम आते ही दादा-दादी और माँ ने आंचल को मिठाई खिलाकर हौंसला बढाया।छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों को दिया है। इस सफलता पर बीईओ मनोज कुमार मिश्र,डीडीओ मुशहरू पंडित,एचएम पंकज कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद यादव,कामेश्वर यादव,सुरेन्द्र कुमार सुमन,सिकंदर बिहारी,अमित कुमार, पूर्व मुखिया कमलकांत यादव,पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, रामशंकर प्रसाद,लेखापाल विकास प्रियदर्शी,डाटा आपरेटर सिंटु कुमार,शिक्षक प्रतिनिधि राम नारायण राही, रंजीत कुमार रमण,विश्वनाथ यादव,अशोक कुमार विमल, दिनेश मुखिया,मनोज मुखिया, महताब आलम,श्याम पटेल,रमेश कुमार,मो.अली शेर,इफ्तेखार अहमद,शमीम साह,संतोष पटेल,पंकज कुमार यादव,राजेश कुमार यादव,अनिल कुमार प्रभाकर,कुंदन कुमार,प्रभात कुमार,संतोष कुमार,अनुज कुमार,निरज कुमार,रवि रंजन,राजेश कुमार,भूषण कुमार,राज किशोर राय,महेश्वर पंडित,शबाना खातुन,निर्मला कुमारी,संध्या कुमारी एवं सुनीता कुमारी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

  

Related Articles

Post a comment