समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के पंचायतों में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया जा रहा आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) : आकांक्षी प्रखंड हसनपुर के सभी पंचायत में नीति आयोग के मापदंड के तहत हो रहे स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार एवंं पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा किया जा रहा है । इस अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन नयानगर एवं मनरेगा भवन सकरपुरा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में सकरपुरा पंचायत के मुखिया रामसखा राय के द्वारा सार्थक पहल किया गया जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं के बीच आयरन व फोलिक एसिड, कैल्शियम टेबलेट दवा का वितरण किया गया। साथ ही प्रसव पूर्व जांच एवं गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल हेतु सभी गर्भवती माता को स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा परामर्श दिया गया ।इसके अलावा पंचायत के अधिक से अधिक लोगों का हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर जांच, वजन, टी.बी स्क्रीनिंग इत्यादि जांच किया गया एवं उनके बीच दवा का वितरण संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा किया गया। शिविर के दौरान अंजय कुमार प्रोग्राम लीडर पिरामल स्वास्थ्य, एवं उक्त पंचायत के मुखियाके द्वारा भी स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया गया ,जिसमें गुणवत्तापूर्ण जांच एवं परामर्श देने हेतु सबों को कहा गया। मौके पर शिविर में ए.एन.एम,आशा ,एस.एच.जी जीविका सदस्य, आदि मौजूद थे ।
Post a comment