समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के देवड़ा के मुखिया रामप्रमोद यादव स्वतंत्रता दिवस पर होंगे पीएम के विशेष मेहमान
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) - 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त पर समस्तीपुर जिले के आकांक्षी प्रखण्ड हसनपुर के देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव एवम उनकी पत्नी दिल्ली में झंडोतोलन के दौरान विशेष मेहमान होंगें। नीति आयोग के द्वारा बिहार के जिन 61 चयन किया गया है उसमें राम प्रमोद यादव और उनकी पत्नी का भी चयन किया गया है। ये दोनो लालकिला पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के विशेष आमंत्रित मेहमान हैं। इन दोनों को 12 अगस्त को दिल्ली जाना है और 16 अगस्त को वापस आना है। इस दौरान उनके खाने - पीने, रहने, आने - जाने और वाहन की सारी सुविधा नीति आयोग भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। रामप्रमोद यादव ने इसके लिए हसनपुर प्रखंड की जनता, प्रखंड प्रशासन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा की सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने के कारण ही ऐसा संभव हुआ है। दोनों दंपत्ति काफी खुश हैं और जाने की तैयारी में लगे हैं 12 अगस्त को दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Post a comment