

राजद विधायक का अपने ही क्षेत्र में विरोध, अनशन स्थल से क्यों भागे विधायक, जाने पूरी वजह....
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के रतवाड़ा में स्थानीय लोग पुल निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे हुए. लेकिन इस अनशन की सूचना जैसे ही गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय को मिली फिर क्या था चुनावी साल देखते हुए विधायक जी भी अनशन स्थल पहुंच गए और लोगो के साथ सरकार को घेरने लगे, लेकिन विधायक जी भूल गए थे की वो उसी विधानसभा के जनप्रतिनिधि है और जनता ने उन्हें अपना कीमती वोट देकर विधानसभा में भेजने का काम किया ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सकें. लेकिन यहां हो गया उल्टा, जब स्थानीय लोग अपनी मांगों लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे तो विधायक जी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए. लेकिन उनको ये एहसास नहीं था की स्थानीय लोगो का गुस्सा उनपर फुट पड़ेगा. और राजद विधायक निरंजन राय को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ेगा. सबसे खास बात तो ये है की ग्रामीणों की सहानभूति लेने न सिर्फ विधायक जी पहुंचे बल्कि राजद के कई विधायक और नेता भी आमरण अनशन पहुंचे लेकिन सहानभूति का दाव उल्टा पड़ गया और आक्रोशित लोगों ने विधायक जी का ही विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने विधायक जी के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. विरोध देख विधायक जी और अन्य राजद नेता मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी.
इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..
वहीं अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की राजद विधायक निरंजन राय के खिलाफ आक्रोशित लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजद के अन्य नेता और विधायक भी दिख रहे है. अब बड़ा सवाल ये है की विधानसभा चुनाव में बदलाव की बात आंदोलन का रूप ले रही है. अब ऐसे में कही न कही गयाघाट के राजद विधायक का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध की बाते सामने आने लगी.
कैसे हुआ विरोध....
बता दें की बंदरा में पुल निर्माण नहीं होने से नाराज स्थानीय लोग धरने पर बैठे है, जिसकी सूचना राजद विधायक को मिली. वहीं लोगों द्वारा अनशन किए जाने की सूचना मिलने पर लोगों के बीच विधायक जी पहुंचे तो गए लेकिन उनको क्या पता था की उन्हें ही स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. राजद विधायक निरंजन राय के सामने ही विधायक मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए, जिसके बाद विधायक जी वहां से निकल जाने में ही अपनी भलाई समझी.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Post a comment