

बेगूसराय में जीजीआईएमएस सफलता की ओर आपकी यात्रा का मार्गदर्शन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Jul-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय :- गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज (जीजीआईएमएस) बेगूसराय में आज "करियर पथ : सफलता की ओर आपकी यात्रा का मार्गदर्शन" विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार की तेज़ी से उभरती हुई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कोडिंग एज के सहयोग से संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोज़गार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण अवसर, नौकरी संभावनाएं तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की वर्तमान मांग से अवगत कराना था।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अन्नू मिश्रा थीं। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. मुरारी कुमार और प्रो. विवेक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर ऋषभ, प्रो. राम राहुल, प्रो. अमित, एवं प्रो. काजल की उपस्थिति रही। साथ ही बीसीए और एमसीए पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को बताया गया कि बीसीए व एमसीए पाठ्यक्रमों के उपरांत उनके पास कौन-कौन से रोज़गार विकल्प उपलब्ध हैं, किस प्रकार की कंपनियां किस प्रकार के तकनीकी कौशल की माँग कर रही हैं, और वर्तमान समय में पाइथन, जावास्क्रिप्ट, जावा, डेटा विज्ञान जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं और तकनीकों की अधिक आवश्यकता है। संस्थान के विपणन प्रबंधक मोहम्मद अर्श ने कहा कि "कोडिंग एज जैसी उभरती कंपनियों का कॉलेज में आना विद्यार्थियों को न केवल उद्योग से जोड़ता है, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की तैयारियों में भी सक्षम बनाता है।" इस अवसर पर कोडिंग एज के निदेशक ने भी कॉलेज और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा "हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम बेगूसराय जैसे ज्ञानवर्धक नगर में युवाओं को उद्योग से जोड़ने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। हम भविष्य में भी संस्थान के साथ मिलकर और अधिक रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे।" कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ. सुधा कुमारी झा ने कोडिंग एज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा "कॉलेज और कोडिंग एज के मध्य हुआ यह समझौता पत्र (एमओयू) भविष्य में हमारे विद्यार्थियों के लिए निरंतर प्रशिक्षण एवं रोजगार की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा। हम इस साझेदारी से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं।

Post a comment