हर्षोल्लास के मनाया गया गणतंत्र दिवस , शान से लहराया तिरंगा


-- सुतारा मेंही मिशन स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन 


-- खेल भावना विकसित होना बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण : पूनम प्रभात 


फोटो कैप्शन-- झंडोत्तोलन करते विद्यालय निदेशक प्रभात कुमार सिंह 


फोटो कैप्शन-- परेड की सलामी देते छात्र छात्राएं 


फोटो कैप्शन-- खेल महोत्सव में अव्वल आए बच्चों को पुरस्कृत करते हुए 


नई बात संवाददाता

कटिहार 


कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस । जिसमे प्रखंड मुख्यालय मे प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह , नगर पंचायत लवली कुमारी तथा थाना परिसर मे थानाध्यक्ष  राजेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया तथा परेड की सलामी ली । वहीं कुरसेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस टू सुतारा मेहीं मिशन स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से परेड की सलामी के साथ विद्यालय डायरेक्टर प्रभात कुमार सिंह और पूनम प्रभात ने झंडोत्तोलन किया । तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह , निर्देशिका पूनम प्रभात व प्राचार्य सत्यजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित किया । वहीं दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर अभिभाषण प्रस्तुत किया । 

जिसके बाद पांच दिवसीय खेल महोत्सव के विभिन्न खेलों जैसे जेवलिन थ्रो , साॅट पुट , बैडमिंटन, लौंग जंप , कबड्डी , वालीबॉल, दौड़ , रिले रेस आदि का फाइनल मुकाबला करवाया गया तथा सभी खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय आये नर्सरी से बारहवीं तक तकरीबन 650 बच्चों के बीच गोल्ड , सिल्वर तथा ब्राॅन्ज मैडल देकर सम्मानित किया गया । खेल महोत्सव के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चों अभिभावकों व अतिथियों द्वारा तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा था । वहीं खेल महोत्सव के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा देश-भक्ति गाने पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के डायरेक्टर प्रभात कुमार सिंह और पूनम प्रभात व प्राचार्य सत्यजीत सिंह ने कहा यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य शैक्षणिक गतिविघियों में भी बच्चें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । खेल भावना विकसित होना बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।

उन्होने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बच्चों का स्वर्णिम भविष्य है आज ओलंपिक में भारत के होनहार मैडल ला कर देश का नाम विश्व में रौशन कर रहे हैं । आज हमारे बच्चे विद्यालय के खेल मैदान में अपना हुनर दिखा रहे हैं आगे जिला , राज्य व देश-विदेश स्तर पर भी अपना हुनर दिखाएंगे और अपने माता पिता व देश का नाम रौशन करेंगे । इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका व सहयोगी कर्मीयों का भरपूर योगदान रहा ।

  

Related Articles

Post a comment