पूर्णियां : 42 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार





जिले में नशा तस्करी का खेल चोरी छिपे चल रहा है। पुरुष के अलावा महिलाएं भी तस्करी का धंधा करने लगी है। बायसी थाना के तहत बिहार और बंगाल के बार्डर दालकोला चेक पोस्ट पर पुलिस ने तलाशी के दौरान बस से 42 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। एक महिला आसाम और दूसरी  बंगाल की रहनेवाली है। बायसी थाना के एएसआई ने बताया कि दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान सिल्लीगुड़ी से छपरा जानेवाली बस की पुलिस ने जब तलाशी ली तो दो महिला बस यात्री के दो बैग में 42 किलो  500 ग्राम गांजा जब्त किया।पुलिस ने पूछताछ शुरु किया तो  महिला ने बताया कि किसी दूसरे व्यक्ति ने उसे रास्ते में बैग दिया था और उसे कहा था कि जब वो बस से उतरेगी तो वहां उससे बैग ले लेगा । फिलहाल पुलिस ने दोनों महिला को गिरफ्तार कर जांच कर रही है। दो दिन पहले भी दालकोला चेक पोस्ट पर सिल्लीगुड़ी से पटना जानेवाली बस से पुलिस ने एक युवक को तीन करोड़ 53 लाख सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा था जो कुरियर बॉय के रूप में निकला। लगातार हो रहे तस्करी से पुलिस भी हैरान है।

  

Related Articles

Post a comment