पूर्णिया: दवा दुकान से डेढ़ करोड़ की दुर्लभ छिपकली जब्त चार तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जिले के बायसी थाना की पुलिस ने  देर रात एक दवा दुकान से 50 पैकेट कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप और टोकाय गायको नस्ल की काली छिपकली बरामद किया है। इंटरनेशनल बाजार में इस दुर्लभ छिपकली की कीमत लगभग डेढ़ से दो करोड़ आंकी जा रही है। वन्यजीव तस्करी मामले को लेकर बायसी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के पूरब चौक स्थित ताज मेडिसिन में पश्चिम बंगाल के करंदिघी से लाकर कुछ वन्यजीव को दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में बलरामपुर कटिहार, बायसी थाना, और पश्चिम बंगाल के करनदिघी से  एक और दालकोला के एक तस्कर सहित चार लोगों को धर दबोचा गया। तस्कर छिपकली को दिल्ली भेजने की तैयारी में था। पुलिसिया कार्रवाई  के बाद दवा दुकानदार दिलनवाज फिलहाल फरार हो गया। मेडिकल दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस गिरोह में कई अन्य लोग के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी तलाश की जा रही है। छिपकली की पहचान के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है।

  

Related Articles

Post a comment