

समाजसेवी हरेराम यादव की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि ।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) - जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अहिलवार पंचायत निवासी दिवंगत समाजसेवी नेता हरेराम यादव की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर अहिलवार पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा शंकरपुर गांव स्थित उनके स्मारक स्थल पर भी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अहिलवार पंचायत की मुखिया ममता कुमारी ने दिवंगत समाजसेवी नेता के सिद्धांतों व आदर्शो पर चलने की बात कही तथा उनके सपने को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित भी होने की बात दोहराई । वहीं मुखिया प्रतिनिधि डब्लू यादव ने उनके स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करते हुए उनके सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा सुझाए गए मार्ग पर आजीवन चलने की बात कही। मौके पर
मुखिया श्रीमती ममता कुमारी, सरपंच आशा देवी ,जिला परिषद सदस्य रणबीर राय , बिरंची यादव,डब्लू यादव ,अरविंद कुमार ,भविष्य कुमार भास्कर ,राम बाबु रंगीला ,सूरज राम सहित अन्य गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल थे।

Post a comment