

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना ट्रैफिक मैप तैयार घर से निकलने से पहले सुने:- पटना ट्रैफिक SP अपराजित लोहान
- by Raushan Pratyek Media
- 27-May-2025
- Views
आगामी 29 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन है, और इसको देखते हुए पटना में ट्रैफिक को पहले से ही काफी दुरुस्त किया जा रहा है । आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि 29 मई को प्रधानमंत्री जी का पटना में आगमन है और इसको लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। प्रधानमंत्री के 18 आगमन पर एक नया रूट मैप भी तैयार किया गया है, जिसके तहत उन्होंने कहा कि आगामी 29 मई को पटना के एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक कई पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं , कई गाड़ियों का आगमन पर भी इन रूटों पर रोक लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर विमान पकड़ने वाले यात्रियों के लिए हर पुलिस चेक पोस्ट पर यह व्यवस्था की जाएगी कि उन्हें स समय उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सके । वहीं उन्होंने आम जनों से अनुरोध करते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजीत लोहान ने कहा है कि जिन लोगों को भी 29 तारीख को अपना फ्लाइट पकड़ना है, वह अपने निर्धारित समय के 3 घंटे पहले ही घर से निकले और एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आम जनों के लिए यह रास्ता बंद रहेगा। इस पूरे मामले पर पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट!

Post a comment