पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली 3 लाख लूट मामले में बड़ी सफलता मिली 3 अपराधी गिरफ्तार।।



राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट की घटना को बीते 30 अक्टूबर को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनी चौक इलाके में पिस्टल के बल पर ₹300000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी  लिखित शिकायत प्लास्टो  विजन नामक कंपनी के कर्मचारी पीयूष चौधरी के द्वारा दर्ज करवाया गया था।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रामकृष्णन नगर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी।इस पूरे मामले और उपलब्धि की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने खेमनीचक इलाके में प्लास्टो विजन कंपनी के कर्मी पीयूष चौधरी से 3 लाख रुपए बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था।पूर्वी एसपी ने कहा कि इस मामले में sdpo 2 सत्यकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर पड़ताल शुरू की जिस दरम्यान पता चला कि अपराधियों ने प्रॉक्सी ऐप के जरिए कनाडा नंबर का इस्तेमाल कर पीड़ित के मोबाइल पर 5 लाख की रंगदारी मांगी वही नहीं देने पर अंजाम भुक्तने की धमकी दी ।बताया जा रहा है कि अपराधी प्रॉक्सी ऐप पर यमदूत और अघोड़ी के नाम से वाट्सअप पर रंगदारी और  धमकी का मैसेज भेजा था।।

  

Related Articles

Post a comment