पटना:-ANTF एंटी नारकोटिक टॉस फोर्स तोड़ेगी नशे का सौदागरों का कमर:-ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार


पटना:-बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया गया है। एंटी नारकोटिक टास फोर्स (एएनटीएफ) की तर्ज पर ही इसे अधिक सक्रिय किया जाएगा और पूरे राज्य में मुहिम चलाकर इसके माध्यम से छापेमारी की जाएगी। इसके लिए इनके जांच के दायरे को भी बढ़ाया गया है। एंटी नारकोटिक्स टॉस फ़ोर्स अपर पुलिस महानिर्देशक आर्थिक अपराध इकाई एडीजी नैयर हसनैन खान  के नेतृत्व में कार्य करेगी साथ ही तस्करों की अवैध संपत्ति का पता लगायेगी और इन्हें जब्त करने से संबंधित कार्रवाई भी करेगी। मादक पदार्थों से जुड़ी खुफिया जानकारी एकत्र करने के अलावा इनके ठिकानों पर छापेमारी करने, इसके पूरे गैंग का पता लगाने, दूसरे राज्यों से जुड़े इनके रैकेट को खंगालने से लेकर इसमें शामिल सभी अपराधियों की संपत्ति का पता लगाने और उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने तक ANTF कार्रवाई करेंगे। एएनटीएफ का पुनर्गठन करते हुए इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया।।

  

Related Articles

Post a comment