मुजफ्फरपुर : गायघाट पुलिस ने सैंकड़ो कार्टून विदेशी शराब किया बरामद : कई तस्कर गिरफ्तार



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा खैप पकड़ा साथ ही कई तस्करो को भी धरदबोचा. बताया गया की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महमदपुर सुरा से एक कंटेनर को पकड़ा, जब उस कंटेनर की तलाशी ली गई तो सभी भौंचक रह गए. दरअसल उक्त कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब का कार्टून भरा हुआ था साथ ही पुलिस ने मौके से चार लोगो को भी धरदबोचा.


बता दें की लगभग 250 कार्टून विदेशी शराब कंटेनर से बरामद किया गया, गायघाट पुलिस ने उक्त कंटेनर को जब्त कर थाने ले आई साथ ही मौके से चार तस्करो को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में लगी है.


मामले में गायघाट थाना प्रभारी मोनू कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर महमदपुर सुरा के समीप से एक कंटेनर को पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमे तकरीबन 250 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया, जब्त शराब की मात्रा लगभग 2000लीटर के आसपास आंकी जा रही है. वही मौके से चार लोगो को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस जब्त शराब को लेकर आगे की कारवाई में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment