केवटसा-कटरा-रुनिसैदपुर को राज्य उच्च पथ में अपग्रेड करने के लिए मुजफ्फरपुर डीएम ने भेजा प्रस्ताव, तीन NH को जोड़ेगा डायरेक्ट लिंक....



मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र भेजकर रुन्नीसैदपुर-कटरा-क्वेटसा पथ को राज्य उच्च पथ में उत्क्रमित (अपग्रेड) करने का अनुरोध किया है. यह मार्ग न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगा, बल्कि तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों — एनएच-22 (पुराना एनएच-77), एनएच-527सी और एनएच-27 (पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर) — के बीच सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.


इस मार्ग की कुल लंबाई 37.505 किलोमीटर है, जो दो खंडों में विभाजित है — प्रथम खंड 24.180 किलोमीटर और द्वितीय खंड 13.325 किलोमीटर का है। यह पथ रुन्नीसैदपुर (एनएच-22 एवं एसएच-87), बोकची/कटरा (एनएच-527सी) और क्वेटा चौक (एनएच-27) को जोड़ता है.


फिलहाल इन तीनों स्थलों के बीच की कुल दूरी लगभग 90.82 किलोमीटर है. लेकिन यदि उक्त पथ को राज्य उच्च पथ में परिवर्तित कर दिया जाता है, तो एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में यह दूरी घटकर 37.505 किलोमीटर रह जाएगी. इससे भारी वाहनों को करीब 25.30 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.


यह मार्ग दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख जिलों के बीच न्यूनतम दूरी का रूट सुनिश्चित करेगा और क्षेत्रीय परिवहन को गति प्रदान करेगा.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment