

मुजफ्फरपुर : परिवार नियोजन और जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा जागरूकता को लेकर साईकिल रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा जागरूकता हेतु साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की गई। उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न अस्पतालों के द्वारा लगाए गए स्टाॅल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा की परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरिकरण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं अपनी बेहतर स्थिति बनाने के लिए बिहार को लक्ष्य ज्यादा हासिल करना होगा इस हेतु गाॅव-गाॅव में प्रचार-प्रसार किया जाना है।विभिन्न निजी अस्पतालों द्वारा परिवार नियोजन कंट्रीसेप्टिव यथा छाया,अंतरा (गर्भ निरोधक सूई),निरोध कंडोम के संबंध स्टॉल लगाया गया था।प्रचार वाहन के साथ साथ साइकिल एवं पैदल रैली को हरी झंडी दिखाया गया.
मौके पर सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथाडीपीएम स्वास्थ्य , डीपीआरओ, तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें.

Post a comment