स्वास्थ्य मंत्री से मिले विधायक अजीत, कांटी- मड़वन अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी का पदस्थापन का किया मांग



मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व कांटी विधायक अजीत कुमार शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात किया । मुलाकात के दौरान श्री कुमार ने कांटी व मड़वन के अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की कमी से उन्हें अवगत कराया। श्री कुमार ने मंत्री से चिकित्सकों एवं कर्मी के कमी के कारण चिकित्सा सुविधा में हो रही परेशानी की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उक्त दोनों अस्पताल में महिला चिकित्सक का घोर कमी है , वही पुरुष चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के कमी के कारण गरीब तबके के लोगों को सही ढंग से स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रहा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से शीघ्र दोनों अस्पताल में अपेक्षित चिकित्सक व कर्मी का पदस्थापन करने का आग्रह किया । 

     श्री कुमार ने कांटी मड़वन में निजी मकान में चल रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण करने का भी मांग किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि हर जगह जमीन उपलब्ध है, शीघ्र वहां भवन का निर्माण कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने श्री कुमार के बातों को गंभीरता से सुनने के उपरांत उन्हें आस्वस्थ किया कि अगले वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कराने के दिशा में हम कदम उठाएंगे, वहीं दोनों अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी का पदस्थापन उपलब्धता के आधार पर सुनिश्चित करेंगे। श्री कुमार ने मंत्री से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी का आधारभूत संरचना को भी दुरुस्त करने की मांग की.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट..!

  

Related Articles

Post a comment