

मुजफ्फरपुर DRI की बड़ी करवाई - भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने करवाई करते हुए तकरीबन 225 किलो मादक पदार्थ गांजे की खेप बरामद किया. बताया गया की टीम को सूचना मिली की एक ट्रक में चायपत्ती की आड़ में मादक पदार्थ की तश्करी किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने मैठि टोल प्लाजा एनएच 57 के पास में गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की है. वही मौके से दो लोगो गिरफ्तार किया गया. ट्रक से गाजा की खेप को असम के गुवाहाटी से महाराष्ट्र के नागपुर में ले कर जा रहे थे तभी मुजफ्फरपुर में DRI की टीम ने करवाई करते हुए पकड़ा. जिसके बाद आगे की जांच और करवाई में जुटी हुई है. वही पकड़े गए दोनों तस्कर की पहचान देवेंद्र नूनिया और अनिल कुमार तिवारी रामनदपुर मऊगंज मध्य प्रदेश के जिला के रहने वाले के रूप में किया गया है फिलहाल दोनों ने खुद को ट्रक का चालक और एक अन्य ने खुद को सहयोगी बताया है।
डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में इलीगल तरीके से कंसाइनमेंट मादक पदार्थ की खेप को लाया जा रहा है।इसको तस्करों ने असम में लोड किया है और इसे महाराष्ट्र में भेजी जानी थी।जांच के दौरान में ट्रक को जब्त किया गया है इसमें चायपत्ती को लोड किया गया था।और इसके अन्दर मे मादक पदार्थ गांजा की खेप लोड किया गया था।मौके से दो तस्कर को पकड़ा गया है दोनों एमपी के रहने वाले हैं। पूछताछ में कई जानकारी मिली है और अब आगे सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment