मधुबनी-जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा विस्तारित बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन



किशोर क़ुमार ब्यूरो 


जनता दल (यू0) कार्यालय कर्पूरी सभागार चंद्रा कंपलेक्स राटी मधुबनी में शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा के अध्यक्षता में एक विस्तारित बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव सह झंझारपुर के सांसद के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा के द्वारा किया गया। उसके बाद शिक्षा प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिला पदाधिकारीयों एवं प्रखंड अध्यक्षों को मानोनयन पत्र के साथ-साथ पाग दुपट्टा से सम्मानित भी किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए राम प्रीत मंडल ने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ समाज को दिशा एवं दशा दिखाता है आप जितने गुरुजन एवं शिक्षा प्रेमी इस प्रकोष्ठ से जुड़े हैं उनका मैं जनता दल यू परिवार में सर्वप्रथम  स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आप सभी को पता होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बिहार का बागडोर संभाले हैं तब से बिहार में शिक्षा जगत में एक आलौकिक क्रांति  लाए जिसके परिणाम स्वरुप आप सभी देख रहे हैं कि गरीब हो या अमीर आज सभी परिवार के बच्चे, लड़के एवं लड़कियां स्कूल से जुड़ गए हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों एवं छात्राओं के लिए ऐसा योजना लाए जिससे अमीर के बच्चे हो या गरीब के बच्चे आज शिक्षित होने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो रही है। कुछ योजनाओं के बारे में मैं आपको जानकारी दे दूं जो ऐतिहासिक है जैसे बालक एवं बालिकाएं साइकिल योजना, पोशाक योजना, उच्च शिक्षा एवं टेक्निकल शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बीपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी के लिए अति पिछड़ा समुदाय एवं दलित समुदाय के बच्चों के लिए विशेष सहायता भत्ता जैसे मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन में बच्चियों की सफलता पर क्रमशः 10000, 25000 एवं 50000 का विशेष सहायता भत्ता। यह योजना पूरे देश में बिहार में ही लागू है।जिसका अनुकरण देश के अन्य राज्यों के लोग भी कर रहे हैं। इस अवसर पर मैं पुनः अपने विकास पुरुष  मुख्यमंत्री नीतीश क़ुमार को धन्यवाद देता हूं एवं आप सभी गुरु जनों को मैं कहना चाहता हूं कि सभ्यऔर शिक्षित समाज निर्माण में आपका अहम योगदान है जिसके लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं एवं जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ में जुड़ने के लिए धन्यवाद एवं बधाई देता हूं।इस अवसर पर इस अवसर पर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि इस विशेष बैठक में उपस्थित होने के लिए मैं आप सभी साथियों का स्वागत करता हूं एवं धन्यवाद देता हूं। मैं साथियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं शिक्षा प्रकोष्ठ संगठन को पूरे मधुबनी जिला में मजबूत संगठन का निर्माण करूंगा एवं शिक्षा प्रकोष्ठ से जुड़े हुए साथियों को किसी भी तरह की परेशानी में मैं उनके कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगा। साथ ही माननीय विकास पुरुष द्वारा शिक्षा जगत में किए गए विभिन्न कार्यों को पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर शिक्षा सेमिनार लगाकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को धरातल पर पहुचाऊंगा एवं विस्तृत जानकारी दूंगा।आने वाले समय में मैं मधुबनी जिला विशाल शिक्षा सम्मेलन का आयोजन करूंगा जिसमें मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित करुंगा अंत में सभी साथियों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं कार्यक्रम का संचालन जनता दल यू के वरिष्ठ साथी मृणाल कांत सिंह "मून" एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता प्रभात रंजन के द्वारा किया गया!इस अवसर पर उपस्थित साथी गण पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम, प्रो मंगलानंद झा, डॉक्टर शिव कुमार यादव, सईदा बानो, गुलाब शाह, अमरेश मिश्रा, कृष्ण देव महतो, उमाशंकर कामत, रामनरेश चौपाल, विक्रमशिला देवी, दिगंबर मिश्रा, भरत चौधरी,जयवंश कुमार राम, अरुण कुमार चौधरी, कुमर जी झा, राम बहादुर चौधरी, अविनाश सिंह गॉड, आफताब आलम, अनिल झा, विजय मिश्र "ठक्को", सुरेश कुशवाहा, सरोज झा, हृदय मंडल, पिंकी कुमारी, जयंती माला, रंजीत मंडल, कुंदन ठाकुर, मिहिर झा, गोपाल झा, अनिल कुमार दास, सुधांशु झा, सुनील कुमार लाल दास, समीम अहमद, अहमद हुसैन, प्रभात शेखर, कमलेश कुमार झा, पप्पू पटेल, दीपक मिश्रा के साथ-साथ झंझारपुर सांसद प्रतिनिधि राजा चौधरी आदि सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment