बेगूसराय बखरी सलैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 27 जून को स्थानीय लोग करेगे भूख हड़ताल


 नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों की ठहराव एवं अन्य मांगों को लेकर सलौना रेलयात्री संघर्ष समिति के बैनर तले बखरी के आम नागरिकों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है।  इस कड़ी में  27 जून मंगलवार को सुबह 8  बजे से सलौना स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के सदस्य के द्वारा भूख हड़ताल पर बैठेंगे। भूख हड़ताल में बखरी क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं आम नागरिक शामिल होगे, आंदोलन को सफलता बनाने के लिए के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति एक गैर राजनीतिक बैनर है, जिसका कोई राजनीतिक उद्देश्य या लक्ष्य नहीं है। यह एक सामूहिक आंदोलन है, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हैं। इस ऐतिहासिक आंदोलन में बखरी के हक-हुकूक की लड़ाई में शामिल हैं। किसी प्रकार के आपसी विद्वेष को भूलाकर एक लक्ष्य है सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों के ठहराव के लिए एकजुट होकर आंदोलन के माध्यम से अपने हक की गूंज को उस जगह तक पहुंचाएं।

जहां सरकार मांग मान सके बखरी अनुमंडल मुख्यालय के महत्वपूर्ण सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव स्टाॅपेज  इस अनुमंडल मुख्यालय से खगड़िया और समस्तीपुर जिला के निकटवर्ती दर्जनों गांवों के लाखों लोगों की जरूरत है।

  

Related Articles

Post a comment