किशनगंज:कंचनजंगा ट्रेन से 10 करोड़ रूपये का सोना जब्त 4 गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Feb-2023
- Views
शशि कोशी रोक्का/ किशनगंज
किशनगंज:-गलगलिया से सटे सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने अभियान चलाकर कंचनजंगा ट्रेन से 10 करोड़ रूपये का सोना जब्त किया है।वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।आरोपियों के नाम पिजुश पोद्दार ( 46 ) है सुजोन पाल ( 31 ) निर्मलेंदु पाल ( 51 ) और सुजित दास ( 45 ) है।ये सभी असम के करीमगंज के निवासी बताएं जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार बीते कल चारों आरोपी कोलकाता जाने के लिए असम के करीमगंज रेलवे स्टेशन से कंचनजंगा ट्रेन में बैठते थे।गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाते हुए कंचनजंगा ट्रेन में जांच शुरू की।जांच के दौरान संदेह के आधार पर चार लोगों की तलाशी ली गयी।इस दौरान इन लोगों के विशेष कमर बंद बेल्ट के अंदर से 10 पीस सोने के बार बरामद हुए । इधर सोना का कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण चारों को हिरासत लिया गया। रविवार को सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। डीआरआई सूत्रों के मुताबिक चारों आरोपीयों ने सबसे पहले इंडो - म्यांमार बॉर्डर से बांग्लादेश के रास्ते विदेशी सोना के बार को असम लाया।इसके बाद विदेशी मार्क को हटाने के लिए सोना को गला कर स्टीव का आकार दिया गया।वहीं विशेष कमर बंद बेल्ट में छिपाकर कोलकाता में सोना की तस्करी करने वाले थे । लेकिन इससे पहले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।सोने का कुल वजन लगभग 18 किलों है।जिसका बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ 60 लाख बताया जा रहा है। बहरहाल डीआरआई पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post a comment