बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में देशभक्ति की अलख जगाते बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित अभिनय किया

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने उत्साह और रचनात्मकता का पूरा परिचय दिया।

बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस पर आधारित एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उनके अदम्य साहस, देशभक्ति और नेतृत्व की झलक दिखाई दी। साथ ही, विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण देकर अपने विचार व्यक्त किए और देशभक्ति की भावना को सभी में जागृत किया। कार्यक्रम में “कदम से कदम बढ़ाए जा” गीत ने पूरे सभागार को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। संगीत शिक्षक ने अपने बच्चों के साथ इस गीत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित सभी अभिभावक और बच्चे भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. शीतल देवा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जीवन हमें साहस, समर्पण और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन में भी निडर और आत्मविश्वासी बनें। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जीवन हमें यह सिखाता है कि देश और समाज के लिए समर्पण सर्वोच्च मूल्य है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम अपने राष्ट्र के प्रति हमेशा जागरूक और समर्पित रहें, और देशभक्ति को केवल शब्दों तक सीमित न रखकर, अपने कर्मों में भी उतारें। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत मिश्रण रहा। बच्चों और अभिभावकों ने इसे न केवल देखा बल्कि अपने मन में देशप्रेम और गर्व की अनुभूति भी की।

  

Related Articles

Post a comment