कटिहार : सरस्वती पूजा कार्यक्रम में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. पूजा समिति के लोग रहें सक्रिय . उपद्रवी पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर .
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2026
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरारी थाना मेंअपर थानाध्यक्ष छोटू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सरस्वती पूजा शांति समिति की बैठक बरारी थाना परिसर में पूर्व उप प्रमुख संजू सिंह बैठक का संचालन किया . बैठक में बताया गया कि सरस्वती पूजा को पूजा समिति के द्वारा पूजा स्थल एवं राहों पर विशेष निगरानी करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जिला आदेश में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. किसी भी प्रकार का अश्लील गाना या गलत ढंग से वाटसएप पर डालने पर सस्त कार्रवाई की जायेगी. पूजा के दौरान सड़क यातायात बाधित करना जुर्म होगा. बैठक में बताया गया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट के साथ आवेदन देकर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा . प्रशासन ने कहा कि शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा करें . जदयु नेता शांति समिति की बैठक में पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताया . वहीं बैठक में बताया गया कि जिला में शांति समिति की बैठक में प्रखंड के अधिकारी गये हैं . कई वक्ताओं ने शांति व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. शांति समिति की बैठक में जिला पार्षद गुणसागर पासवान , पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान , अमरेन्द्र सिंह संजू , सरपंच प्रतिनिधि बकरुदीन अंसारी , मुखिया प्रतिनिधि जौहेर आलम , बीस सूत्री सदस्य चन्द्रमोहन सिंह ,जदयु नेता मो० बाबर , अपरथानाध्यक्ष छोटू कुमार , यमुना प्रसाद , मृत्युंजय कुमार सिंह , राकेश रौशन , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव , पवन कुमार भारती , राजेश पोदार , हेमंत चौहान , परमजीत सिंह , कर्णवीर , राजीव , रमण , अजीत , विष्णु , राहुल सहित पूजा समिति , जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे .


Post a comment