

कटिहार : पंचम गुरु अरजन देव महाराज की 419 वाँ तीन दिवसीय महान शहीदी गुरुपर्व बुधवार को आरंभ होगा
- by Raushan Pratyek Media
- 27-May-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड न्तर्गत उत्तरी भण्डारतल पंचायत के माता मुखो कौर सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल में खालसा पंथ के पंचम गुरु अरजन देव महाराज की 419 वाँ महान शहीदी तीन दिवसीय गुरुपर्व तीन दिवसीय गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ से बुधवार को आरंभ होगा जो शुक्रवार को देर संध्या समापन होगा . गुरुवार को नगर कीर्तन का आयोजन नगर भ्रमण को निकलेगी . शुक्रवार को भव्य पंडाल में दीवान सजेगा जिसमें दरबार साहिब अमृतसर के हजुरी राजी जत्था भाई गुरप्रीत सिंह , तख्त हरिमंदर जी पटना साहिब के हजुरी राजी जत्था एवं कथा वाचक भाई दलजीत सिंह जी ,पश्चिम बंगाल रानीगंज के हजुरी राज्ञी जत्था भाई रविन्दर सिंह जी गुरुपर्व में संगतो को गुरुवाणी से निहाल करेंगे .

Post a comment