कटिहार : धनंजय यादव को गोली मार जख्मी करने एवं 6 कांडों का 25 हजार इनामी अपराधी फोटो यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार ने कोढ़ा में पीसी कर बताया कि बरारी  थानान्तर्गत 6 कांडों का 25 हजार इनामी अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार किया . 9 जनवरी 2025 को संध्या 4.30 बजे उचला चौक स्थित विजय कुमार के किराना दुकान के आगे धनंजय साकिन काढागोला घाट , थाना बरारी को फोटो यादव उर्फ संजीत यादव द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था . जिस संबंध में वादिनि नवीता देवी पति धनंजय यादव काढागोला घाट द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर बरारी थाना कांड संख्या - 10/ 25 दिनांक - 10. 01. 25 धारा- 109, 3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है . लगातार फरार चल प्राथमिक अभियुक्त फोटो यादव उर्फ संजीत यादव पिता रामदेव यादव साकिन झिटकिया , थाना बरारी कटिहार के विरुद्ध 25,000( पच्चीस हजार) रुपये का ईनाम घोषित किया गया था . को बरारी थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के द्वारा छापेमारी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फोटो यादव उर्फ संजीत यादव का आपराधिक इतिहास- बरारी थाना कांड संख्या - 10/2004 धारा - 395 भादवि . थाना कांड संख्या - 11/ 2004 धारा - 147 , 148 , 149 , 447 , 323 , 307 , 34 भादवि . बरारी थाना कांड संख्या - 12/ 2004 धारा - 412 भादवि एवं 25 (1 बी / ए) , 26 / 35 आर्म्स एक्ट . थाना कांड संख्या- 100/ 2006 धारा- 147 , 341 , 323 , 504 , 379 , 307 भादवि . थाना कांड संख्या- 10 / 25 धारा- 109 , 3(5 ) बीएनएस एवं 25(1 बी ए ) , 26 / 27 आर्म्स एक्ट . बरारी थाना कांड संख्या - 10 / 25 धारा- 109, 3(5) बीएनएस एवं 25 (1- बी/ ए ) 26 / 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है को बड़ी सफलता पूर्वक बरारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया . मौके पर बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment