कटिहार : सीबीएससी में बरारी का छात्र अन्नु कुमार सिंह 95 व परमजीत 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बरारी का नाम किया रौशन माता पिता मिठाई खिला खुशी मनाते हुए

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अंक प्राप्त कर छात्रों ने बरारी का नाम रौशन किया. बरारी प्रखंड के कुशवाहा टोला भैसदीरा एवं र्पाब्लक ग्लोबल स्कूल बरारी के छात्र अन्नू कुमार सिंह  पिता बबलू सिंह ने मैट्रिक में 95 प्रतिशत एवं नगर पंचायत बरारी निवासी व विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के छात्र परमजीत सिंह पिता सरदार सुजान सिंह, माता प्त्रसंजीत कौर आदि छात्रों ने बेहतर शिक्षा के बल पर किसान का पुत्र होकर अच्छे अंकों से उर्तीण होकर गाँव,पंचायत,प्रखंड व जिला का नाम रौशन किया. परिजनों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीष दिया. अन्नू सिंह व परमजीत ने बताया कि माता पिता की आशीष,कड़ी मेहनत,बेहतर शिक्षा ने यह मोकाम हासिल करने में सफलता दी.

  

Related Articles

Post a comment