कटिहार : नौ इवेन्ट में 77 खिलाड़ी प्रखंड मशाल खेल में चयनित हो जिला में प्रतिभा दिखायेंगे. मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता में चौथे दिन मंगलवार को खेल समापन उपरांत बीईओ सह बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार ने विजेता प्रतिभागी खिलाड़ी को बिहार सरकार शिक्षा विभाग से प्राप्त मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया . बीईओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता कबड्डी में उमावि लक्ष्मीपुर की टीम बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग अण्डर- 14 एवं अन्डर- 16 बालिका में उमावि लक्ष्मीपुर एवं बालक वर्ग में जागेश्वर उवि गुरुबाजार के छात्र छात्रा विजेता हुए . फुटबाल के खेल बालक वर्ग अण्डर -14 में उमावि पश्चिमी बारीनगर की टीम ने परचम लहराया. 60 मी० दौड़ बालक अण्डर-14 में शाहबाज , बालिका वर्ग में शबाना प्रवीण. 100 मी० दौड़ अण्डर - 16 बालक में जाबीर . 800 मीटर दौड़ अण्डर - 16 बालक में अबुतालिब विजेता बने . 600 मी० दौड़ अण्डर - 14 बालिका में भन्नु कुमारी विजेता बनी . 100 मीटर दौड़ अन्डर - 16 बालिका में आंचल कुमारी विजेता हुई . 800 मीटर दौड़ अडर 16 बालिका वर्ग में शाहिस्ता प्रवीण विजेता बनी . 600 मी० दौड़ अण्डर - 14 बालक में विपीन कुमार विजेता को प्रमाण पत्र दिया गया . साइकिलिंग अण्डर - 14 बालक में अनुज कुमार एवं बालिका वर्ग में नाहिदा प्रवीण , अण्डर - 16 बालक में सरफराज एवं बालिका में अवंतिका कुमारी विजेता बनी .  क्रिकेट वॉल थ्रो अण्डर 14 बालक वर्ग  खेल में गंगा कुमार , बालिका वर्ग में नेहा ने जीत हासिल की . अण्डर - 16 बालक वर्ग में लक्ष्य कुमार एवं बालिका वर्ग में अन्नु कुमारी ने प्रखंड स्तर की विजेता बनी . लम्बी कूद अण्डर 14 बालक वर्ग में मो० मुसब्बीर , बालिका वर्ग में सविस्तार खातुन एवं अण्डर - 16 बालक वर्ग में जुनैद आलम , बालिका वर्ग में नफीसा खातुन को बीईओ सह बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार , विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , सरिता कौर , एन सिंह ने सभी विजेता को बिहार सरकार शिक्षा विभाग से प्राप्त प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो मेडल देकर सम्मानित किया गया . मौके पर लेखापाल संतोष कुमार पासवान , प्रधानाध्यापक भगत सिंह , बिरेन्द्र सिंह , कामाख्या नारायण शर्मा , पीताम्बर मंडल , राम जयपाल सिंह यादव , विनोद कुमार , संजय सिंह , भवेश कुमार , असोक कुमार पासवान , लक्ष्मी महतो , प्रियंका कुमारी , आकांक्षा उत्कर्ष , रिंकी कुमारी , सुषमा कुमारी , अमीत कुमार मौर्य , बलवंत जयसवाल , छोटू कुमार , सरिता कौर , अनुराधा कुमारी , राकेश कुमार , शकाब्दी राय , रविन्द्र पाल सिंह , अनीष कुमार , मनोज जायसवाल सहित शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक कर्मी आदि मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment