मुजफ्फरपुर में जीतन राम मांझी का चुनावी सभा, बोले - जनता महागठबंधन के बहकावे में नहीं आएगी, बिहार में फिर लौटेगा एनडीए शासन
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के केरमा स्थित अंबेडकर खेल मैदान में बुधवार को एनडीए की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
जनसभा को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार का बनना बेहद जरूरी है। उन्होंने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के पक्ष में मतदान की अपील की। कार्यक्रम में सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी शामिल हुए। जनसभा का आयोजन एनडीए के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता की ओर से किया गया था।
मांझी ने कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार में घूम-घूमकर जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है और उनके झांसे में नहीं आने वाली। राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास के कई काम किए हैं और जनता को चाहिए कि राज्य में विकास की गति बनाए रखने के लिए एक बार फिर एनडीए को मौका दे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


Post a comment