

जेडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव : बच्चो ने बिखेरे जलवे
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Aug-2025
- Views
आज दिनांक 13/08/2023 दिन बुधवार को जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया | विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम की तैयारी कुछ दिन पूर्व से ही चल रही थी |
बच्चों के अन्दर उत्साह देखते बनता था | जहा छात्रों ने इस त्यौहार के लिए श्री कृष्ण सा पीताम्बर वस्त्र धारण किया था वही छात्राओं ने राधा जैसा वस्त्र धारण किया था | कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी व गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, यह एक वार्षिक त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री पूलोमा नंदी जी एवं उप प्रधानाचार्य श्री राजकुमार दास जी के कर कमलों द्वारा दीपप्रज्वालित कर किया गया | इसी क्रम में विद्यालय परिसर में कृष्ण के बचपन की तस्वीरें एक पालने में रखी गईं और जन्माष्टमी से संबंधित गाने बजाए गए। स्कूल के शिक्षकगण और बच्चों द्वारा पूजा की गई। फूलों की खुशबू, जलते कपूर की सुखदायक सुगंध और घंटियों की झंकार से वातावरण में प्रसन्नता भर गई। विद्यालय के ओपरा हाउस को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरह सुसज्जित किया गया था | तत्पश्चात विद्यालय के कक्षा नर्सरी से पांचवी के छात्र–छात्राओं द्वारा कृष्ण और राधा के वेश में रैंप वाक् प्रस्तुत किया गया | इसी क्रम में कक्षा द्वितीय के छात्र-छात्रों ने एक मनमोह नृत्य की प्रस्तुति की गई | जहाँ उपस्थित सभी गणमान्य बच्चों के उत्साह को देखकर प्रफुल्लित हो उठे | बच्चों के द्वारा एक लघु नाटिका दिखाई गई, जिसमें अच्छी इच्छा को प्रोत्साहित करने और बुरी इच्छा को हतोत्साहित करने का संदेश दिया गया | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा तृतीय,चतुर्थ और पांचवीं के छात्रों द्वारा एक समूह गान प्रस्तुत किया गया जिसका बोल था-कौन कहते हैं भगवान आते नही ........| कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री पूलोमा नंदी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए दिन के महत्व और कृष्ण के युवा दिनों और उनके चंचल और शरारती पक्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह पवित्र अवसर लोगों को एक साथ लाया और एकता और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने और सही नींव रखने के लिए त्योहार स्कूल में मनाए जाते हैं। अंत में पूजा के बाद सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।

Post a comment