अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज फारबिसगंज कॉलेज की टीम ने नौ विकेट से जीता मैच

पूर्णियां कॉलेज के द्विज द्वार स्थित मैदान पर पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला जा रहा है। इसमें कुल पांच टीम भाग ले रही हैं। पूर्णियां विश्वविद्यालय की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। 28 नवंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजनाथ यादव ने खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया। दूसरे दिन फारबिसगंज और पूर्णियां कॉलेज की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें पूर्णियां कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फारबिसगंज कॉलेज के बॉलर की कसी हुई गेंदबाजी और बेहतर क्षेत्ररक्षण के सामने पूर्णियां कॉलेज की पूरी टीम महज 11 ओवर में 83 रन पर आल आऊट हो गई। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम के बल्लेबाजों ने धुंआधार आतिशी पारी की बदौलत नौ विकेट से जीत हासिल किया। फारबिसगंज के क्रिकेटर रितुराज को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय खेल प्रभारी और अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ सी के मिश्रा ने बताया कि दो दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। विजयी टीम को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment