शिक्षा दान को एक पेशा न समझकर इसे अपना कर्त्तव्य समझें सभी शिक्षक : विजयशंकर राय



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र  के सकरपुरा गांव निवासी तथा मध्य विद्यालय शासन के प्रधानाध्यापक विजयशंकर राय के सेवानिवृत्ति के अवसर पर  मध्य विद्यालय शासन के प्रांगण में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व गणमान्य ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विजयशंकर राय ने कहा कि शिक्षा दान को एक पेशा न समझकर सभी शिक्षक इसे अपना कर्त्तव्य समझें।साथ ही  एक सफल शिक्षक होने के लिए आजीवन चरित्रवान,अनुशासित,समयबद्ध तथा अपने कर्त्तव्य के प्रति ईमानदार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान प्रशासनिक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ,तमाम शिक्षकों व शिक्षिकाओं के अलावा गणमान्य अभिभावकों तथा  ग्रामीणों से मिले स्नेह व सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताया। मौके पर उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के अलावा गणमान्य ग्रामीणों ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।समारोह के अवसर पर शासन पंचायत के  मुखिया विजय कुमार सिंह , पूर्व मुखिया मोहम्मद सत्तार , प्रधानाध्यापक प्रफुल्लचंद्र राय , रूपचंद बैठा , बिजली पंडित , प्रवीण कुमार राय , शिक्षक संघ नेता गंगा प्रसाद सिंह, माखन झा , शंभू प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, मध्य विद्यालय शासन के वरीय शिक्षक राधाकृष्ण झा, शिक्षक बैद्यनाथ रज़क , संतोष कुमार , सुशांत यादव सुमित, सुधीर प्रसाद राय , मदन कुमार सिंह , रविन्द्र कुमार झा , सूर्यमणि त्रिपाठी , डी के दिनकर , शिक्षिका  निवेदिता कुमारी , रंजीता कुमारी , अभिलाषा कुमारी, ग्रामीण अजय कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद राय,अनिल झा, पप्पू कुमार राय, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment