.jpg)

फाइनल मैच में केवटसा की टीम ने कप पर किया कब्जा - दरभंगा की टीम को दिया मात
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : शनिवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के नौबतपुर 44 ग्राउंड में दरभंगा टीम और केवटसा टीम के बीच फाइनल मैच संपन्न हुआ. मैच काफी लोमांचक रहा. दोनो टीमों ने बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. वही मैच में केवटसा टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीता हासिल कर कप पर कब्जा कर लिया. इस अवसर पर जदयू नेता प्रभात किरण ने विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया. उन्होने विजेता और उप विजेता टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर भाजपा नेता शशांक शेखर चौहान, मुखिया गणेश ठाकुर, उप मुखिया श्रीमति भारती सिंह, पंचायत समिति सत्येंद्र मिश्र, बीरेंद्र सिंह, अयोधी लाल देव, युवा जदयू अध्यक्ष राजा यादव, राम ललित रत्नाकर, काली सिंह, हनी सिंह, आदित्य चौहान सहिल , बरूण कुमार आदि प्रमुख उपस्थित रहे.

Post a comment