बेगूसराय में दिनदहाड़े अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को मोबाइल छीना विरोध करने पर महिला को गोली मारकर की हत्या
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Feb-2023
- Views
प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है अपराधियों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चालक को रोककर मोबाइल छीन लिया और मोटरसाइकिल पर सवार उसके पत्नी महिला को कनपटी में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार बलिया थाना अंतर्गत बरबीघी निवासी प्रशांत पोद्दार अपने पत्नी एवं एक बच्चे के साथ अपने घर से मोटरसाइकिल से गढ़पुरा जा रहे थे, इसी बीच लगभग सुबह लगभग 9 बजे खगरिया-बखरी पीडब्लूङी पथ पर बखरी थाने के बगरस के बीच जोकीयाही पुल के निकट अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक का प्रशांत पोद्दार के गाड़ी को रोककर पहले उसके पत्नी का मोबाइल छीन लिया पति-पत्नी के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने महिला को गोली मार गोली मार दिया जिससे महिला की मौत फीटघटनास्थल पर ही हो गई। वारदात के वक्त पुलिस गुजर रही थी मृतक महिला को पुलिस अपने कब्जे में लेकर बखरी थाना चल गई, और उसके पति एवं बच्चे को वही रोते, बिलखते छोड़ दिया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बखरी और खगरिया पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया है और जिला प्रशासन , बखरी थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे हैं घटनास्थल पर बखरी डीएसपी चंदन कुमार बखरी थाना अध्यक्ष सुधांशु कुमार समेत पुलिस बल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाने की प्रयास किया जा रहा है
Post a comment